✒ लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती । कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ॥ नन्ही चींटी जब दाना लेकर चलती है । चढ़ती दीवारों पर सौ बार फिसलती है ॥ मन का साहस रगों में हिम्मत भरता है । चढ़ कर गिरना, गिर कर चढ़ना न अखरता है ॥ मेहनत उसकी बेकार हर बार नहीं होती । कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ॥ डुबकियां सिन्धु में गोताखोर लगाता है । जा जा कर खाली हाथ लौट कर आता है ॥ मिलते न सहज ही मोती गहरे पानी में । बढ़ता दूना विश्वास इसी हैरानी में ॥ मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती । कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ॥ असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो । क्या कमी रह गयी, देखो और सुधार करो ॥ जब तक न सफल हो, नींद – चैन को त्यागो तुम । संघर्षों का मैदान छोड़ मत भागो तुम ॥ कुछ किये बिना ही जयजयकार नहीं होती । कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती ॥ -- ✒ हरिवंश राय बच्चन Follow on facebook Subscribe for more updates <script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js">...
I am Arpit Sachan, a resident of Pukhrayan, a city in the Kanpur Dehat district of Uttar Pradesh. I have done my Graduation from Bundelkhand University in science stream and I have also done Post-Graduation(2019-21) from V.S.S.D College (Kanpur University) in Mathematical Science. I like to write poems, articles which I have written on this blog.