Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ऊपर वाले ने भेजा हमें कोरे कागज के साथ

छोड़ दिया है

✒   छोड़ दिया हमने वक्त से टकराना बांधकर  उम्मीदे फिर बिखर जाना  उलझे है हम, न दिखे कोइ ठिकाना मानो परीक्षा में आया कोई प्रश्न अनजाना  ना होना मायूस तुम ना हार अपनाना  करते रहो कर्म, ना फल की उम्मीद लगाना  है आशा-निराशा का ये रिश्ता पुराना  इस कठिन डगर में बस चलते जाना  --अर्पित सचान  follow on facebook Whatsapp Me Follow for more updates हमारी जिंदगी कुछ हंसना गाना शुरू करो

हमारी जिंदगी ||

✒  हमारी जिंदगी   ऊपर वाले ने भेजा हमें  कोरे कागज के साथ  कि हम लिख सके  हमारी जिंदगी  हमने जैसा समझा  हमने जैसा किया  वैसे ही लिख दी  हमारी जिंदगी  मिटाने चले दुख कई बार मिली न रबर क्योकि   खून से लिखी थी हमारी जिंदगी कही आशू बह रहे थे कही गुब्बारे फूट रहे थे बस दो अक्षरो मे थी हमारी जिंदगी जब हम समझ सके क्या है जिंदगी उसने छीन ली हमारी जिंदगी बस इतनी सी थी हमारी जिंदगी            ✒ अर्पित सचान  follow on facebook See my thoughts to touch thi s To see my other Pages touch this Follow my thoughts on the the yourQuote