सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

कविता : मेरी याद

. "मेरी याद" वो जो मेरी यादों में बसी है। ऐसा लगता है यही कहीं है।। दिखाई तो पड़ती है अक्सर मुझे। मगर लगता है ख्वाब तो नही है।। फिजाओं मे उसकी महक सी है। उसकी खुशबू हवाओं में घुली है।। पता नहीं कहीं गायब सी है ।।                                             - अर्पित सचान

कविता : 'कोई तो रंग भरी जीवन में'

. "कोई तो रंग भरी जीवन में" जीवन एक कला है, बिना रंग के, जीवन फीका सा है बिना रंग के, सूना सूना सा है कुछ, कुछ अनसुलझा सा है, बिना रंग के, डरा-डरा सा है कुछ, कुछ इच्छाओ से है भरा हुआ, कोई तो रंग भरो जीवन में ।                                        - अर्पित सचान 

Poem : Good Morning

. 'Good Morning' Every goodmorning brings, A new beginning, A new one, And a lot. We can start a new, Forgetting the past, To a new future, To make with the good. Good morning says, Stand up, And make a fresh start, See you the next morning, You will be one step ahead.                              - Arpit Sachan

मेरे M.Sc के वो दिन

  मेरे प्यारे दोस्तों ,   मैं लगभग दो साल पहले (जुलाई 2019) को आया था मैं अकेला था, अनजाना था, शायद सभी  की यही दशा थी सभी ने मुझे अपनी जिंदगी में एक जगह दी और शायद मुझे कभी न भूलने वाली दोस्ती का एहसास कराया । मुझे इस सफर में आने वाली हरएक कठनाईयों को खुद से जोड़ा और मिल कर उन्हे समाप्त कराया । रिश्ते इतने गहरे हो गए कि जब मैं आखरी पेपर दे रहा था तो बड़ा ही भावुक था मन में बहुत से सवालात थे दुविधा थी घबरा रहा था और सोच रहा था मैं फिर अकेला हो गया शायद ही अब वो दिन आयेगे जब आप सब इतने करीब और साथ होगे   आपकी आने वाली परीक्षाओं के लिए और आपके आने वाले जीवन के लिए भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं👍🏻👍🏻🙂🙂 "मैं आपको और आपके साथ बिताए दिनों को हमेशा याद रखूंगा।" To be continue....... 🖊️

कविता : उलझे रास्ते

. "उलझे रास्ते" चौराहे पर खड़े हुए है, मंजिल का कुछ पता नही हर तरफ सड़कें ही सड़कें, छोर का कुछ पता नही ? एक राह पर सपनें है, हम सबको बड़ा लुभाते है पर अकेले चलना होगा, ये कहकर घबड़वाते है ? एक राह सीधी सी है, सब उसपर है भाग रहे  भीड़तंत्र से ही अपनी, सारी उम्मीदें साध रहे ? एक राह पर अपने हैं, अनुभव का दम्भ दिखाते हैं खींच तानकर तुमको, उस पर चलाना चाहते हैं ? एक राह बुद्धि से परे है, उस पर कोई नही चले लेकिन कहीं तो जाती है, मंजिल तक पंहुचाती है ? - अर्पित सचान 

कविता : प्रिय!.....

. "प्रिय!...." प्रिय!……. लिखकर! नीचे लिख दूँ नाम तुम्हारा! कुछ जगह बीच मे छोड़ नीचे लिख दूँ सदा तुम्हारा!! लिखा बीच मे क्या? ये तुमको पढ़ना है! कागज़ पर मन की भाषा का अर्थ समझना है! जो भी अर्थ निकलोगी तुम वो मुझको स्वीकार.... झुके नैन..... मौन अधर.....कोरा कागज़..... अर्थ सभी का प्यार!! -आशुतोष राणा    

Happy Teachers' Day

. " Happy  Teachers' day " Hello teachers and my dear friends. Just like every year, This year also we are celebrating teachers day. Every year the 5th of September is celebrated as Teachers' Day in India commemorating the birth anniversary of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan. As a Teacher, Vice President and second President of India Dr. RadhaKrishnan made an immense contribution to the country. On this special occasion, I wish to convey my best wishes and greetings to all the Teachers and to all those, who have helped me attain success in my academics. Students across the country celebrate this day to pay respect and thank their teachers. Teachers are the back bone of our society. They spear head change by shaping and building students' personality. As we all know that it is impossible to define 'teacher' as Teachers are not only limited to Teaching or guiding students in academics but also helping students to take the right path. They add value to our chara...